ज्ञान और मोक्ष की भूमि गया में आपका स्वागत है|
pinddaangaya
गया कैसे पहुँचे
गया पूर्व मध्य रेलवे (पहले पूर्व रेलवे) के मुगलसराय धनबाद ग्रैंड कार्ड सेक्शन का एक प्रमुख जक्शन है | यह सीधी रेल सेवा से नई दिल्ली, हावड़ा और मुंबई से जुड़ा है | यह नई दिल्ली से लगभग 1000 कि0 मी0 दूर है | दिल्ली से यहाँ आने के लिए चार राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों के अलावा अन्य सूपरफास्ट ट्रेनें है | जहाँ राजधानी एक्सप्रेस इसमें 12 घंटे का समय लेती है वहीं दूसरी मेल व एक्सप्रेस ट्रेनें 15 से 17 घंटे का समय लेती है | कोलकाता से यहाँ आने में रातो रात लगभग 6 घंटे का समय लगता है | यहाँ से सीधी ट्रेन सेवा पुरी, नागपुर, इंदौर, लखनऊ, पटना के लिए है | गया में एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी है |गया अन्तर्राष्ट्रय हवाई अड्डा पर अन्तर्राष्ट्रीय एवं घरेलू उड़ान की सुविधा उपलब्ध है। गया सड़क मार्ग (राष्ट्रीय राजमार्ग) से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है | ग्रैंड ट्रंक रोड (NHA-2) भी में गया को छूती है, जो यहाँ से 30 कि0 मी0 दक्षिण में, दिल्ली और कोलकाता एक्सप्रेस वे को जोड़ती है | राज्य की राजधानी पटना यहाँ से 120 किमी दूर है और सड़क मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 83 और ट्रेन सेवा से अच्छी तरह हसे जुड़ा है | गया विभिन्न देशों की राजधानी दिल्ली से जुड़ती है |
ट्रेन से :
यहाँ का निकटतम रेलवे स्टेशन गया में ही है और यहाँ से सभी प्रमुख ट्रेनें गुजरती हैं पटना एक अन्य प्रमुख रेलवे स्टेशन है जहाँ से भारत के अन्य स्थलों के लिए यात्रा शुरू की जा सकती है पटना देश के अन्य प्रमुख शहरों एवं महानगरों कोलकाता, नई दिल्ली, मुंबई और चेन्नई से अच्छी तरह जुड़ा है महाबोधी एक्सप्रेस एक विशेष ट्रेन है जो प्रतिदिन दिल्ली से गया के बीच चलती है और केवल 16 घंटे में गया से दिल्ली पहुँचती है|
सड़क से :
ग्रैंड ट्रंक रोड गया को उत्तर भारत के प्रमुख शहरों से जोड़ती है गया राँची, जमशेदपुर, रावरकीला, हज़ारीबाघ, कोलकाता, वाराणसी, इलाहाबाद, कानपुर दिल्ली और अमृतसर से अच्छी तरह जुड़ा है|
वायुमार्ग से :
गया का अपना अन्तर्राष्ट्रिए हवाई अड्डा है और यह भारत के सभी प्रमुख शहरों से इसे जोड़ता है| गया कोलंबो, सिंगापुर, और पारो जैसे अन्य अंतरराष्ट्रीय शहरों से भी जुड़ा है पटना हवाई अड्डा पर उतार कर भी टॅक्सी या बस द्वारा गया आया जा सकता है | दिल्ली से गया के लिए हवाई सुविधा उपलब्ध है |
नक्शा के द्वारा जगह खोजें
Copyright © 2015 Pinddaangaya.in | Website developed by pixelflame with technical support by NIC | Content Provided by District Administration, Gaya
This site has been visited web counter times since August 10, 2017.
Feedback
Your Name *
Email *
Phone *
Address *
Subject (in short) *
Matter in Brief *
Thank You for Visitng